मीशो के कर्मचारी अब स्थायी रूप से कर सकते हैं वर्क फ्रॉम होम
Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2022 | 

नयी दिल्ली। सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो के कर्मचारी अब चाहें तो स्थायी रूप से अपने घर से काम कर सकते हैं।
मीशो
ने सोमवार को घोषणा की कि उसने बाउंड्रीलेस वर्कप्लेस मॉडल को अपनाते हुए
अपने कर्मचारियों को घर, ऑफिस या अपनी पसंद की किसी भी जगह से काम करने का
विकल्प दिया है।
मीशो के एचआर प्रमुख आशीष कुमार सिंह ने कहा कि
कंपनी का उद्देश्य कर्मचारियों पर कें द्रित वर्कप्लेस बनाना है और यह
घोषणा भी उसी दिशा में उठाया गया कदम है।
वर्किंग पैरेंट्स को
सपोर्ट करने के लिए मीशो छह साल की कम उम्र के बच्चों के लिए डे केयर
फैसिलिटी भी शुरू करेगी। डे केयर की यह फैसिलिटी मीशो के बेंगलुरु स्थित
मुख्य कार्यालय की आधिकारिक ट्रिप के दौरान भी उपलब्ध करायी जायेगी।
सेंसर
टावर की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2021 में मीशो सर्वाधिक डाउनलोड किये
जाने वाले 10 ऐप में शामिल है। मीशो पर 700 से अधिक तरह के उत्पाद उपलब्ध
हैं। (आईएएनएस)
[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]
[@ विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह]
[@ तेल बेचकर जीवनयापन करने को मजबूर हो गई थी मुग्धा गोडसे]