businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इनर्जी, अडानी के सौदे को एमईआरसी की मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 merc clears reliance energy sale to adani group 323639मुंबई। महाराष्ट्र विद्युत विनियामक आयोग (एमईआरसी) ने रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटडेड के मुंबई में एकीकृत बिजली कारोबार में 100 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड को करने के सौदे को मंजूरी प्रदान कर दी। यह जानकारी गुरुवार को एक अधिकारी ने दी।

एमईआरसी की मंजूरी के बाद जुलाई में अनुमानित 18,800 करोड़ रुपये मूल्य का सौदा पूरा होने की उम्मीद है।

इससे पहले 14 जून को एमईआरसी द्वारा मामले की सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया गया था।

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को मामले में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। साथ ही, सौदे के लिए शेयरधारकों की भी अनुमति ली जा चुकी है।
(आईएएनएस)

[@ हिन्दी सिनेमा के 15 पात्र, जिन्होंने दिए कुछ गंभीर जीवन लक्ष्य]


[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]


[@ यहां रहते हैं जिंदा भूत, इनके छूने से हो जाती है इंसान की मौत!]