माइक्रोसॉफ्ट ने 7.5 अरब डॉलर में गिटहब को खरीदा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2018 | 

रेडमंड (वाशिंगटन)। माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को दुनिया के प्रमुख सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट प्लेटफार्म गिटहब के 7.5 अरब डॉलर में अधिग्रहण की घोषणा की।
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला ने एक बयान में कहा, ‘‘माइक्रोसॉफ्ट डेवलपर-फस्र्ट कंंपनी है, और गिटहब के साथ मिलकर हम डेवलपरों के प्रति स्वतंत्रता, खुलेपन और नवाचार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेंगे।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘हम इस समझौते के साथ समुदाय की जिम्मेदारी को स्वीकार करते हैं और हम हर डेवलपर को दुनिया के सबसे दवाब वाली चुनौतियों के निर्माण, नवाचार और हल करने में सशक्त बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।’’
माइक्रोसॉफ्ट के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष नेट फ्राइडमैन गिटहब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। फ्राइडमैन शामारिन के संस्थापक हैं और एक ओपन सोर्स वेटरन हैं।
गिटहब के समुदाय में दुनिया भर में 2.8 करोड़ डेवलपर्स हैं।
इस अधिग्रहण के साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।
गिटहब के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस वांसट्रेथ माइक्रोसॉफ्ट के तकनीकी कर्मचारी होंगे और वे कार्यकारी उपाध्यक्ष स्कॉट गुथीरे को रिपोर्ट करेंगे।
वांसट्रेथ ने कहा, ‘‘सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का भविष्य उज्जवल है, और मैं इसे वास्तविकता बनाने में मदद करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के कार्यबल के साथ जुडक़र रोमांचित हूं।’’
(आईएएनएस)
[@ Ducati 1299 Superleggera: दाम 1.12 करोड़, देश में केवल एक के पास]
[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]
[@ ज्योतिष शास्त्र ने बताया, क्यों होती है विवाह में देरी]