माइक्रोसॉफ्ट गिटहब को खरीदेगी : रिपोर्ट
Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2018 | 

सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट ने सॉफ्टवेयर डेवलपर प्लेटफार्म गिटहब को खरीदने की अपनी योजना के तहत पिछले कुछ हफ्तों में बातचीत तेज कर दी है। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
शुक्रवार को प्रकाशित इस रिपोर्ट में दोनों कंपनियों के करीबी लोगों के हवाले से बताया गया है कि गिटहब छह महीने पहले स्वतंत्र रहने को लेकर प्रतिबद्ध था, लेकिन अब बदलाव आया है और दोनों कंपनियों में बातचीत चल रही है।
केलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को स्थित मुख्यालय वाली कंपनी गिटहब के 2.3 करोड़ यूजर्स हैं, जो 15 लाख संगठनों में काम करते हैं। सॉफ्टवेयर डेवलपर्स निजी कंपनी में कोड स्टोर करने के लिए टूल का प्रयोग करते हैं, तथा अपडेट्स का ट्रैक रखते हैं और मुद्दों पर चर्चा करते हैं।
एसीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिग्रहण को लेकर हुई बातचीत में एक संयुक्त विपणन भागीदारी की योजना पर प्रगति हुई है, जिसका मूल्य करीब 3.5 करोड़ डॉलर है।
यह बातचीत ऐसे समय में हो रही है, जब कहा जा रहा है कि गिटहब अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी और संस्थापक क्रिस वानस्टैथ को बदलने की जद्दोजहद में है, जिन्होंने 10 महीने पहले ही अपने इस्तीफे की घोषणा की थी।
(आईएएनएस)
[@ विवाह में आ रही है परेशानी तो अपनाएं ये उपाय]
[@ मां को लगी क्रिकेट बॉल, तो चाकू लेकर पहुंच गया बेटा और...]
[@ जब व्यवसाय और रोजगार में लगातार हो रही हो हानि, करें ये उपाय]