माइक्रोसॉफ्ट की वर्कप्लेस ऐप ‘टीम्स’ में अब अधिक सुविधाएं
Source : business.khaskhabar.com | Aug 26, 2018 | 

सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट ने अपने वर्कप्लेस ऐप टीम्स में कई फीचर्स
देने की घोषणा की है, जिसमें स्काइप, इन-लाइन अनुवाद क्षमता, बैठक में 250
से अधिक भागीदारों का एक साथ शामिल होना जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
माइक्रोसॉफ्ट
के इंटेलीजेंट कम्यूनिकेशंस प्रोडक्ट मार्केटिंग ग्रुप के वरिष्ठ उत्पाद
विपणन प्रबंधक जेम्स स्के ने शुक्रवार देर रात लिखे एक ब्लॉग पोस्ट में
कहा, ‘‘टीम्स अब क्लाउड-आधारित बैठक की रिकार्डिंग, डायल-इन-कॉलर्स के लिए
‘मीटिंग लॉबी’, जहां से बैठक में शामिल होने की अर्हता मिलेगी तथा नेटवर्क
के एकाएक टूटने पर बैठक में शामिल होना सुनिश्चित करने के लिए
डायल-इन-फॉलबैक समर्थन जैसे फीचर्स को सपोर्ट कर रही है।’’
अन्य
फीचर्स में डेलीगेशन सपोर्ट, कॉल क्यूज, ऑटो-अटेंड, कंसलटेटिव ट्रांसफर,
डू-नॉट-डिस्टर्ब ब्रेकथू, ग्रुप कॉल फारवार्डिंग और आउट-ऑफ-ऑफिस सपोर्ट
शामिल है।
‘डायरेक्ट रूटिंग’ के अब ‘टीम्स’ का हिस्सा बनने के साथ
ही लोग अपनी टेलीफोन सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे, जो ‘कॉलिंग
प्लान’ के साथ यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट टीम में डायल टोन के लिए अतिरिक्त
विकल्प प्रदान करेगा।
(आईएएनएस)
[@ जॉब बदल रहें हैं तो जरूर पढ़े ये]
[@ सुहागरात को ही पति ने पत्नी के साथ यह क्या कर डाला]
[@ पैसे को अपनी ओर खींचने के चमत्कारी उपाय ]