businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मैक प्रिव्यू के लिए ऑफिस 2021 रिलीज कर रहा माइक्रोसॉफ्ट

Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 microsoft releases office 2021 for mac preview 476399सैन फ्रांसिस्को। माइक्रोसॉफ्ट इस सप्ताह मैक और ऑफिस एलटीएससी (लॉन्ग-टर्म सर्विसिंग चैनल) के लिए ऑफिस 2021 का प्रिव्यू वर्जन (पूर्वावलोकन संस्करण) जारी कर रहा है। ऑफिस एलटीएससी व्यावसायिक ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, दोनों संस्करण ऑफिस के क्रमिक वर्जन हैं, जो सदस्यता या क्लाउड पर निर्भर नहीं हैं।

द वर्ज ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि माइक्रोसॉफ्ट ने फरवरी में ऑफिस 2021 के लिए अपनी योजनाओं की घोषणा की थी। कंपनी एक विंडोज वर्जन की घोषणा की थी, जो प्रिव्यू में उपलब्ध नहीं होगा, वह इस साल के अंत में भी जारी किया जाएगा।

मैक के लिए ऑफिस 2021 एप्पल सिलिकॉन और इंटेल-आधारित मैक दोनों को सपोर्ट करेगा और इसके लिए कम से कम 4 जीबी रैम और 10 जीबी स्टोरेज स्पेस की आवश्यकता होगी। इसे ऑफिस की एक स्टेटिक रिलीज के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन प्रिव्यू के दौरान, मासिक अपडेट होंगे, जिसमें नए फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, एक बार मैक के लिए ऑफिस 2021 फाइनल होने और इसके जारी होने के बाद, कोई नया फीचर नहीं जोड़ा जाएगा।

वर्तमान सुधारों में लाइन फोकस शामिल हैं और यह सुविधा डिस्ट्रैक्शन को दूर करती है।

माइक्रोसॉफ्ट के ऑफिस एलटीएससी वेरिएंट में डार्क मोड सपोर्ट, एक्सेसिबिलिटी में सुधार और मैक के लिए एक्सेल 2021 में समान डायनामिक और एक्सलुकअप जैसी चीजें शामिल होंगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि विंडोज के लिए ऑफिस 2021 में इसी तरह के फीचर्स शामिल होंगे। (आईएएनएस)


[@ पिता ही निकला बेटी का कातिल, बदनामी के डर से...]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]