businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इस्पात के 16 अतिरिक्त उत्पाद क्वालिटी कंट्रोल में शामिल

Source : business.khaskhabar.com | Jun 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ministry brings 16 more steel products under quality control 322901नई दिल्ली। इस्पात मंत्रालय ने इस्पात के 16 अतिरिक्त उत्पादों को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (क्यूसीओ) के दायरे में लाया है। इस बाबत घोषणा रविवार को की गई।

इस्पात मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, इस्पात क्षेत्र में सौ फीसदी गुणवत्ता सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के मद्देनजर मंत्रालय ने इस्पात और इस्पात उत्पाद क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर-2018 और जंगरोधी इस्पात उत्पाद क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर-2018 नाम से दो वालिटी कंट्रोल ऑर्डर जारी किए हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘इस्पात के 16 और उत्पादों को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर के दायरे में लाया गया है। इससे देश में खपत होने वाले 85-90 फीसदी इस्पात और इस्पात उत्पाद क्यूसीओ के दायरे में आ जाएंगे।’’

इससे पहले 34 कार्बन इस्पात उत्पाद और तीन जंगरोधी इस्पात उत्पाद मंत्रालय द्वारा अधिसूचित किए गए थे।
(आईएएनएस)

[@ अजीबोगरीब लेकिन शानदार टाॅप 10 फोटो]


[@ ये पांच बेहतरीन करियर ऑप्शन बना देंगे आपको मालामाल]


[@ ये है सबसे डरावनी जेल, जहां थर-थर कांपते थे कैदी!]