businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मुकेश अंबानी ने लगातार 10वें साल नहीं बढ़ाया अपना वेतन

Source : business.khaskhabar.com | Jun 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 mukesh ambani keeps salary unchanged at rs 15 crore for 10th year in a row 319267नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश धीरुभाई अंबानी ने लगातार 10वें साल अपना वेतन नहीं बढ़ाया है। भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी का सालाना वेतन 15 करोड़ रुपये है।

कंपनी की गुरुवार को जारी हुई सालाना रिपोर्ट में मुकेश अंबानी ने अपना वेतन नहीं बढ़ाने की इच्छा प्रदर्शित की है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी का पारितोषिक अपरिवर्तित 15 करोड़ रुपये रखा गया है जो पं्रबंधकीय स्तर पर वेतन को मॉडरेट रखने की उनकी व्यक्तिगत मिसाल कायम करने की इच्छा को प्रदर्शित करता है।

अंबानी के पारितोषिक में उनका वेतन, भत्ते, परिलब्धि, सेवानिवृति लाभ और कमीशन शामिल हैं।

मार्च में प्रकाशित फोब्र्स पत्रिका की सालाना सूची में अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बताए गए हैं। उनकी परिसंपत्ति 2018 में 40.1 अरब डॉलर बताई गई है।

सूची में शामिल दुनिया के 2,208 अरबपतियों में वह 19वें स्थान पर हैं। वर्ष 2017 में वह इस सूची में 33वें स्थान पर थे।
(आईएएनएस)

[@ UPSC की तैयारी करने जा रहें हैं... तो पढ़े!]


[@ खट्टे फलों के सेहतभरे लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप!]


[@ पके हुए तीन नींबू का यह टोटका आपके लिए लाएगा सौभाग्य]