businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मस्क की 44 अरब डॉलर की ट्विटर डील गंभीर संकट में : रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 musk $44 billion twitter deal in serious trouble report 520071सैन फ्रांसिस्को । टेक अरबपति एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने की पेशकश गंभीर संकट में है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी दी गई है।

द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, मंच खरीदने के लिए मस्क का सौदा तीन अज्ञात स्रोतों के आधार पर 'खतरे में' है, जिन्होंने पेपर को बताया कि अरबपति के शिविर ने समझौते के लिए 'वित्त पोषण के आसपास कुछ चर्चाओं में शामिल होना बंद कर दिया है।'

द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ट्विटर को खरीदने के अपने प्रयास में अकेले नहीं जा रहे हैं, लैरी एलिसन, वेंचर कैपिटल फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज, फिडेलिटी, क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनेंस और कतर की राज्य निवेश फर्म जैसे कुछ अरबों में पिचिंग करने वालों में से हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह विचार कि सौदे पर दिशा में 'कठोर' बदलाव होने के करीब है, माना जाता है कि प्लेटफॉर्म पर स्पैम और बॉट्स के बारे में ट्विटर का डेटा सत्यापन योग्य नहीं है।

मंच ने कथित तौर पर दावा किया कि यह हर दिन 1 मिलियन स्पैमर्स को ब्लॉक करता है।

पिछले महीने मस्क ने कहा था कि अगर ट्विटर स्पैम और फर्जी खातों पर डेटा देने में विफल रहता है, तो वह अपने 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण समझौते से बाहर निकल सकता है।

एक एसईसी फाइलिंग में, ट्विटर ने मस्क की कानूनी टीम से प्राप्त एक पत्र साझा किया था जो कंपनी की सेवा पर 'स्पैम और नकली खातों' के स्तर के बारे में कंपनी की पेशकश की गई जानकारी से नाखुश था।

पत्र में कहा गया है कि ट्विटर के गैर-मानवीय उपयोगकर्ताओं, दोनों प्राकृतिक और स्पैम पर अधिक डेटा (और मौजूदा डेटा कैसे एकत्र किया गया था, इसका स्पष्टीकरण नहीं) वित्तीय ²ष्टिकोण से लेनदेन को बंद करने में मदद करने के लिए महत्वपूर्ण है।

--आईएएनएस

[@ चाकलेट के फायदे जानकर दंग रह जाएंगे आप]


[@ पीवी सिंधु पर पूर्व कोच ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: संवेदनहीन इंसान हैं सिंधु]


[@ वास्तु : इस रंग की कुर्सी पर बैठें, नहीं आएगी धन की कमी]