businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ट्विटर में बदलाव के बीच मस्क ने टेस्ला के 3.5 अरब डॉलर के शेयर बेचे

Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 musk sells $35 billion of tesla shares amid twitter changes 533258सैन फ्रांसिस्को | एलन मस्क ने लगभग 3.5 अरब डॉलर मूल्य के 20 मिलियन से अधिक टेस्ला शेयर बेचे हैं और इलेक्ट्रिक कार कंपनी में और अधिक स्टॉक बेचने का कोई कारण नहीं बताया है। नवंबर 2021 से मस्क ने टेस्ला के 39 अरब डॉलर से ज्यादा के शेयर बेचे हैं।

ताजा शेयर बिक्री के बाद, यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) के साथ दायर एक फॉर्म के मुताबिक, मस्क अब लगभग 66 अरब डॉलर मूल्य के टेस्ला स्टॉक के मालिक हैं।

इस साल अप्रैल में, नए ट्विटर सीईओ ने टेस्ला के 8.5 अरब डॉलर के शेयर बेचे थे, जबकि अगस्त में उन्होंने 7 अरब डॉलर के अन्य शेयर बेचे थे।

टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, शेयर की बिक्री ऐसे समय में हुई है जब टेस्ला के निवेशकों ने मस्क के 44 अरब डॉलर के ट्विटर अधिग्रहण पर चिंता जताते हुए कहा है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के साथ उनकी 24/7 भागीदारी 'टेस्ला के लिए हानिकारक' है।

इस साल जनवरी से टेस्ला स्टॉक में 60.8 फीसदी की गिरावट आई है।

उद्योग के विश्लेषकों के अनुसार, "ताजा स्टॉक बेचना मस्क के कुछ उच्च ब्याज ऋण चुकाने के लिए है। वह अपने 44 अरब डॉलर के ट्विटर सौदे का भुगतान कर रहे हैं।"

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर ने उस सौदे के हिस्से के रूप में 13 अरब डॉलर का कर्ज लिया, जिसमें लगभग 3 अरब डॉलर का असुरक्षित ऋण भी शामिल है, जिस पर ट्विटर 11.75 प्रतिशत की ब्याज दर का भुगतान करता है।(आईएएनएस)

[@ यह उपाय करने से शांत होंगे शनि दोष]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ मैंने ‘इश्क गुनाह’ के लिए ऑडिशन दिया: निकी वालिया]