businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निर्मला सीतरमण ने अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन से की मुलाकात

Source : business.khaskhabar.com | Feb 24, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nirmala sitharaman meets us treasury secretary janet yellen 544950
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को बेंगलुरू में जी20 वित्त मंत्रियों की सेंट्रल बैंक गवर्नर्स (एफएमसीबीजी) की पहली बैठक से पहले अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन से मुलाकात की। दोनों ने 2023 में भारत की अध्यक्षता में जी20 फाइनेंस ट्रैक प्राथमिकताओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
दोनों ने जस्ट एनर्जी ट्रांजिशन पार्टनरशिप और दोनों पक्षों के लिए संभावित टेकअवे के अलावा बहुपक्षीय विकास बैंकों, वैश्विक ऋण कमजोरियों, क्रिप्टो संपत्ति और स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने पर चर्चा की।

सीतारमण और येलन ने आगे सहमति व्यक्त की कि कोविड-19 महामारी से सीखे गए सबक को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए और भविष्य में महामारी जैसे झटकों के लिए तैयारियों को बढ़ाने की जरूरत है।
सीतारमण आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ दो दिवसीय एफएमसीबीजी बैठक की अध्यक्षता करेंगी, जो शुक्रवार से शुरू हो रही है।
--आईएएनएस

[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]