एसिड स्पिल पर कर रहे काम : वेदांता
Source : business.khaskhabar.com | Jun 26, 2018 | 

मुंबई। वेदांता लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसकी तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अपने तांबा प्रगालक संयंत्र तक पहुंच नहीं है, लेकिन वह जिला प्रशासन व राज्य प्रदूषण बोर्ड के साथ सलफ्यूरिक एसिड स्पिलिज (रिसाव) को खाली कराने पर काम कर रहा है।
बांबे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल किए गए एक नियामक बयान में कंपनी ने कहा कि तूतीकोरिन में तांबा प्रगालक संयंत्र के बंद होने व सीलिंग के बाद इसकी परिसर में पहुंच नहीं है। तांबा प्रगालक संयंत्र को स्टरलाइट कॉपर के नाम से भी जानते हैं।
बयान के अनुसार, सलफ्यूरिक एसिड टैंक में रिसाव जिला प्रशासन द्वारा तैनात एक पुलिसकर्मी देखी गई और रिपोर्ट की गई।
कंपनी ने कहा, ‘‘जैसे ही हमें इसका पता चला, हमने जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सूचित किया और उनके साथ एसिड के स्पिलिज को सुरक्षित खाली करने पर काम कर रहे हैं, जिससे किसी की पर्यावरणीय क्षति को कम किया जा सके।’’
(आईएएनएस)
[@ ये 7 प्रकार के कछुए बदल देंगे आपकी किस्मत]
[@ ताना मारने पर बसाया था यह शहर]
[@ इसलिए यहां महिलाएं आपस में ही कर रही हैं शादियां! ]