प्याज के निर्यात पर कोई रोक नहीं : केंद्र सरकार
Source : business.khaskhabar.com | Feb 27, 2023 | 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि उसने प्याज के निर्यात पर कोई प्रतिबंध या रोक नहीं लगाई है। पिछले साल अप्रैल से दिसंबर तक 523.8 मिलियन डॉलर के मूल्य के प्याज का निर्यात किया गया था। वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, प्याज की मौजूदा निर्यात नीति 'फ्री' है। केवल प्याज के बीज का निर्यात 'प्रतिबंधित' है और विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) से प्राधिकरण के तहत इसकी अनुमति है।
डीजीएफटी ने 28 दिसंबर 2020 को जारी अपनी अधिसूचना के माध्यम से सभी किस्मों के प्याज को मुक्त श्रेणी में लाने के लिए निर्यात नीति में संशोधन किया था।
--आईएएनएस
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]
[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]
[@ संबंध बनाते बुजुर्ग की मौत,सर्जरी से किया अलग ]