businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

Source : business.khaskhabar.com | Aug 13, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 no change in fuel prices 487816नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम शुक्रवार को लगातार 27 वें दिन स्थिर बने रहे। राष्ट्रीय राजधानी में, पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है, जबकि डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा।

जुलाई में सभी दिशाओं में झूलने के बाद वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें अब नरम होकर लगभग 71 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं, जो 70 डॉलर प्रति बैरल के निचले स्तर से शुरू होकर 77 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गई, जल्द ही 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिर गई और बाद में महीने में 75 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गई।

तेल और उत्पाद की कीमतों में कमी के कारण उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में कटौती के माध्यम से राहत मिलनी चाहिए थी, बल्कि ओएमसी ने फैसला किया है कि अब इंतजार करना और व्यवधान को देखना सबसे अच्छा है, क्योंकि कच्चे तेल की कीमत अभी भी झूल रही है।

ईंधन की पंप कीमत 18 जुलाई से स्थिर है।

मुंबई में पेट्रोल 107.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है।

सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 101.08 रुपये प्रति लीटर है। डीजल भी दोनों शहरों में क्रमश: 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर है।

चालू वित्त वर्ष में ईंधन की कीमतों में 41 दिनों की बढ़ोतरी के बाद कीमतों में लंबा ठहराव आया है। (आईएएनएस)

[@ पीवी सिंधु पर पूर्व कोच ने लगाए गंभीर आरोप, कहा: संवेदनहीन इंसान हैं सिंधु]


[@ जानें कलौंजी के औषधीय गुणों के बारें में]


[@ क्या आपने देखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का लेडी गागा लुक]