businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोएडा प्राधिकरण ने की क्लाउड 9 की 13 मंजिला इमारत सील, बिल्डर पर है 81 करोड़ का बकाया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 01, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 noida authority seals 13 storey building of cloud 9 builder owes 81 crores 545835
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्लाउड-9 प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (लोट्स इस्पेसिया) के सेक्टर-100 के टावर-31 को सील कर दिया है। बिल्डर पर 81 करोड़ 55 हजार 184 रुपए का बकाया है। ये बकाया भूखंड की लागत का है। टावर अनसोल्ड है और करीब 12 फ्लोर का स्ट्रक्च र खड़ा किया गया है। प्राधिकरण ने बताया कि बिल्डर को बकाया जमा करने के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया। सात फरवरी को इसकी फाइल सीईओ नोएडा प्राधिकरण के सामने रखी गई। जिस पर सीलिंग की अनुमति दी गई।

बताया गया कि बिल्डर की ओर से एक भी नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। ऐसे में प्राधिकरण ने सेक्टर-100 में जीएच-02 में निमार्णाधीन टावर को सील कर दिया है।

काफी समय से प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो रहा था। ये टावर ग्राउंड प्लस 36 फ्लोर का बनाया जाना था। 2008 का अलाटमेंट है। और अब तक टावर का निर्माण पूरा नहीं किया जा सका।
प्रत्येक फ्लोर पर दो फ्लैट यानी कुल 74 फ्लैट का निर्माण किया जाना था। जिसका एरिया 4200 स्कवायर फीट है। ये लग्जरी अपार्टमैंट बनने थे। लेकिन लैंड ड्यू होने के चलते प्राधिकरण ने इस टावर को सील कर दिया है।
--आईएएनएस

[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]


[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]


[@ अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट]