businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नोकिया डेटा की मांग पूरी करने में वोडाफोन की मदद करेगी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 08, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nokia to help vodafone meet growing data demand 319278नई दिल्ली। देश में मोबाइल डेटा की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार को घोषणा की कि वह लागत-प्रभावी ढंग से तेजी से मोबाइल ब्रांडबैंड प्रदान करने के लिए नोकिया के फील्ड-प्रूवेन क्लाउड पॉकेट कोर की तैनाती करेगी।

नोकिया क्लाउड पॉकेट कोर, नोकिया क्लाउडबैंड सॉफ्टवेयर द्वारा समर्थित है, जो बेंगलुरू में 78 लाख ग्राहकों की मोबाइल डेटा की मांग पूरी करेगा।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस तैनाती से वोडाफोन इंडिया के नेटवर्क में बढ़ोतरी होगी और कंपनी नई सेवाओं को समय पर लांच कर सकेगी।

वोडाफोन इंडिया के निदेशक (प्रौद्योगिकी) विशांत वोरा ने कहा, ‘‘नोकिया के सहयोग से हमें ग्राहकों को अधिक विश्वसनीय और बेहतर नेटवर्क अनुभव प्रदान करने में मदद मिलेगी।’’

नोकिया इंडिया के निदेशक (खाते) समर मित्तल ने कहा, ‘‘हमारी तकनीक वोडाफोन को ग्राहक को सर्वोत्तम श्रेणी के मोबाइल ब्रॉडबैंड अनुभव प्रदान करने में सक्षम बनाता है और कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए हमारी संयुक्त सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करता है।’’
(आईएएनएस)

[@ प्यार की कोई उम्र नहीं होती है, प्यार तो...]


[@ इन तस्वीरों को देख हो जाएं लोट-पोट ]


[@ क्यों ट्रेनों को जंजीर में बांधकर रखते है...!]