businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत 35 रुपये घटी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 non subsided lpg cylinder reduced by rs 35 304620नई दिल्ली। गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी गैस की कीमत प्रति सिलिंडर 35.50 रुपये घटा दी गई है, और सब्सिडी प्राप्त सिलिंडरों में मामूली 1.74 रुपये की कमी की गई है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने यह जानकारी दी। वहीं, सरकारी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शहरों में पाइप और कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस (सीएनजी) की आपूर्ति के लिए दरें बढ़ा दी हैं। इंडियल ऑयल कॉर्प द्वारा घोषित संशोधित दरों के मुताबिक, 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत अब दिल्ली में 653.50 रुपये होगी, जबकि पहले यह 689 रुपये थी। इसी प्रकार, गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत अब कोलकाता में 676 रुपये, मुंबई में 625 रुपये और चेन्नई में 663.50 रुपये होगी। वहीं, सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत (जो प्रत्येक ग्राहक एक साल में 12 ही ले सकता है) में मामूली 1.74 रुपये की कमी की गई है और यह दिल्ली में 491.35 रुपये होगी, जबकि पहले यह 493 रुपये थी। तेल विपणन कंपनियों ने इसके साथ विमानों के ईधन (एटीएफ) या जेट ईधन में भी कटौती की है। दिल्ली में यह 231 रुपये की कटौती के साथ 61,450 रुपये प्रति किलोलीटर में उपलब्ध होगा। इस दौरान, इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) ने दिल्ली सीएनजी की कीमत में 90 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है और घरेलू पाइप्ड गैस की कीमत में 1.15 रुपये प्रति स्टैडर्ड घट मीटर (एससीएम) की बढ़ोतरी की है। आईजीएल ने इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की दरों में एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है।

[@ इन 11 उपायों को अपनाने से रुकती है लक्ष्मी, धन-धान्य से भरा रहता है घर]


[@ इस गांव में अचानक लग जाती है आग, दहशत में लोग]


[@ दिमाग को रखना है जवां तो करें ये काम]