अब जयपुर से दिल्ली वॉल्वो बस का किराया 30 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2022 | 

जयपुर । जयपुर से दिल्ली की लग्जरी यात्रा अब 30 फीसदी महंगी हो जाएगी
क्योंकि राजस्थान रोडवेज ने सुपर लग्जरी वॉल्वो बस का किराया 200 रुपये
बढ़ा दिया है। यह बढ़ा हुआ किराया एक जुलाई से लागू होगा।
दरअसल,
रोडवेज प्रशासन ने कोविड के दौरान यात्री भार में कमी को देखते हुए रूट पर
वॉल्वो बस के किराए में 200 रुपये की कटौती की थी। हालांकि, अब रोडवेज ने
डीजल और अन्य खचरें में वृद्धि का हवाला देते हुए इस छूट को खत्म करने और
कुल यात्रा शुल्क के रूप में 900 रुपये वसूलने का फैसला किया है।
रोडवेज
के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 3-4 महीने से डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी
के बाद दिल्ली रूट पर रोडवेज की परिचालन लागत अधिक आने लगी है।
उन्होंने
कहा कि डीजल पिछले एक साल में करीब 18 रुपये महंगा हो गया है, जिससे इस
रूट पर चलने वाली वॉल्वो बसों में प्रति किलोमीटर खर्च बढ़ गया है। बस में
यात्री भर जाने के बाद भी रोडवेज को भारी नुकसान हो रहा था, जिसे देखते हुए
इस छूट को वापस लेने का फैसला किया गया है।
रोडवेज एक जुलाई से रोडवेज की वॉल्वो बसों में पीने के पानी की बोतल उपलब्ध कराने की सुविधा भी फिर से शुरू करेगा।
--आईएएनएस
[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]
[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]
[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज...
]