businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब उबर में सवारी करने पर देख पायेंगे कि ड्राइवर ने क्या दी है रेटिंग

Source : business.khaskhabar.com | Feb 17, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 now riding in uber you will be able to see what the driver has given the rating 505983नयी दिल्ली । उबर में सवारी करने लोग अब देख पायेंगे कि उबर ड्राइवर ने उन्हें कैसी रेटिंग दी है। उबर ने बुधवार को बताया कि अब ग्राहक उबर के ऐप पर अपनी औसत रेटिंग से ज्यादा देखना चाहें तो वे अपनी पसंद का विकल्प चुनकर यह देख सकते हैं कि उन्हें कब पांच स्टार मिला और कब उन्हें एक ही स्टार दिया गया।

अपनी रेटिंग देखने के लिए उपभोक्ताओं को पहले ऐप की सेटिग में जाना होगा। वहां फिर प्राइवेसी से प्राइवेसी सेंटर में जाना होगा। प्राइवेसी सेंटर में दायीं ओर स्वैप करने पर एक विकल्प दिखेगा कि क्या आप उबर इस्तेमाल की समरी देखना चाहेंगे। वहां से फिर ब्राउज योर डाटा में जाकर व्यू माई रेटिंग देखें।

अपनी रेटिंग देखने के अलावा ग्राहक अपनी पहले की ट्रिप की जानकारी, भुगतान का विवरण आदि के बारे में देख सकते हैं।

उबर के मुताबिक ड्राइवर और ग्राहक दोनों एक दूसरे को एक से पांच तक की रेटिंग दे सकते हैं।

उबर का कहना है कि ग्राहक गाड़ी को कितना साफ छोड़कर जाते हैं, पीछे बैठने पर सीटबेल्ट लगाते हैं या नहीं, गाड़ी का दरवाजा कैसे बंद करते हैं और किस तरह का व्यवहार करते हैं, इन्हीं आधार पर ड्राइवर उनकी रेटिंग तय करते हैं।
 (आईएएनएस)

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]


[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]