businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आनंद सुब्रमणियम की हिरासत अवधि नौ मार्च तक बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 07, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nse scam anand subramanian cbi custody extended till march 9 507800नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पूर्व समूह संचालन अधिकारी आनंद सुब्रमणियम की हिरासत अवधि बढ़ाकर नौ मार्च कर दी।

आनंद को गत 24 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और वह तब से ही सीबीआई की हिरासत में है। सीबीआई की हिरासत अवधि बढ़ाने की मांग को विशेष अदालत ने मंजूरी दे दी।

सीबीआई ने रविवार रात एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्णा को भी गिरफ्तार किया है। चित्रा को भी शाम तक अदालत के समक्ष पेश किया जाना है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सीबीआई चित्रा के लिये अदालत से 15 दिन की हिरासत की मांग कर सकती है।

सीबीआई पिछले चार साल से मामले की जांच कर रही है लेकिन वह अब तक चित्रा के 'अज्ञात योगी' को चिह्न्ति करने में नाकामयाब रही है।

चित्रा का कहना है कि वह योगी से पेशेवर और निजी राय लेती थी। योगी के साथ एनएसई की गोपनीय जानकारियां साझा करने के आरोप में सेबी ने चित्रा पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

--आईएएनएस

[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ प्रेग्नेंसी में नारियल पानी खास लाभकारी ]


[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]