एनटीपीसी ने 53,000 मेगावॉट उत्पादन क्षमता हासिल की
Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2018 | 

नई दिल्ली। सरकारी महारत्न कंपनी एनटीपीसी (राष्ट्रीय ताप बिजली निगम) ने सोमवार को अपनी पहली 2गुणा660 मेगावॉट के सुपर-क्रिटिकल मेजा थर्मल बिजली परियोजना के सफलतापूर्वक चालू होने की घोषणा की और इसके साथ ही कंपनी की उत्पादन क्षमता बढक़र 53,000 मेगावॉट हो गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि एनटीपीसी लि. और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम लि. (यूपीआरवीयूएन) के संयुक्त उद्यम मेजा ऊर्जा निगम प्रा. लि. (एमयूएनपीएल) ने 31 मार्च को अपनी पहली इकाई में 660 मेगावॉट की पूर्ण क्षमता से काम करना शुरू कर दिया है।
यह परियोजना इलाहाबद के मेजा में यमुना क्षेत्र में स्थित है। यहां 660 मेगावॉट थर्मल पॉवर प्लांट की दो इकाइयां स्थापित की गई हैं, जो सुपर-क्रिटिकल प्रौद्योगिकी से संचालित है, जो उच्च तापमान और दवाब पर काम करती है, जिससे उच्च ऊर्जा दक्षता, कम ईंधन खपत और ग्रीन हाउस गैसों का कम उत्सर्जन होता है।
इस संयंत्र के चालू हो जाने के बाद एनटीपीसी की कुल क्षमता बढक़र रिकार्ड 53,651 मेगावॉट की हो गई है।
पिछले महीने एनटीपीसी ने कनार्टक के कुडगी सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन और छत्तीसगढ़ की लारा सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन के दो 800 मेगावॉट इकाइयों में से पहली इकाई के शुरू होने की घोषणा की थी।
(आईएएनएस)
[@ क्या जानते है आप खजूर के इतने चमत्कारी लाभ!]
[@ 37 देशों में मिली यह अनजान खूबसूरत औरतें]
[@ आंखों की सुंदरता बढाने का तरीका]