ओपेक की बैठक से पहले तेल की कीमतों में गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2018 | 

न्यूयॉर्क। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की बैठक से पहले मंगलवार को तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट पर तेल की कीमत 0.78 डॉलर घटकर 65.07 डॉलर प्रति बैरल रही जबकि लंदन आईसीई फ्यूचर्स एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.26 डॉलर घटकर 75.08 डॉलर प्रति बैरल रही।
ओपेक और उसके संबद्ध उत्पादकों की बैठक 22 जून को वियना में होगी।
(आईएएनएस)
[@ ऐसे मरीजों के लिए जानलेवा है शराब]
[@ करना है कुछ हटके...तो बन जाएं बार टेंडर!]
[@ प्यार में सफलता पाने के लिए करें ये खास उपाय ]