ओपेक बैठक के बाद तेल की कीमतें बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2018 | 

वियना। पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की बैठक के बाद तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर शुक्रवार को तेल की कीमतें 3.04 डॉलर बढक़र 68.58 डॉलर प्रति बैरल रही जबकि लंदन आईसीई फ्यूचर्स एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड की कीमत 2.50 डॉलर बढक़र 75.55 डॉलर प्रति बैरल रही।
ओपेक ने तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए शुक्रवार को एक समझौता किया।
(आईएएनएस)
[@ लडकियों को इन नामों से पुकारा तो आ जाएगी शामत]
[@ हैवान बना बसपा नेता: पत्नी को गर्म चिमटे से दागा, चाकू से काटे हाथ]
[@ ऐसे मरीजों के लिए जानलेवा है शराब]