‘ओला’ यूजर को एक रुपये में 5 लाख तक का यात्रा बीमा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 06, 2018 | 

बेंगलुरु। राइड-शेयरिंग सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ओला ने गुरुवार को अपने कैब और ऑटो सर्विस का इस्तेमाल करने वाली सवारियों के लिए बीमा कार्यक्रम का ऐलान किया।
बेंगलुरु की कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ओला राइड बुक करने वालों को शहर में यात्रा के लिए एक रुपया खर्च करने पर पांच लाख रुपये का ट्रिप इंश्योरेंस यानी यात्रा बीमा मिल सकता है। वहीं, ओला रेंटल पर इस बीमा कवरेज के लिए 10 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि शहर के बाहर की सैर के लिए 15 रुपये में बीमा की सुविधा मिलेगी।’’
ओला ने यात्रा बीमा की सुविधा प्रदान करने के लिए मुंबई की कंपनी एको जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड और आईसीआईसीआई लोमबार्ड से गठबंधन किया है। कंपनी ने उम्मीद जाहिर की है कि 110 शहरों में 12.5 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
ओला के मुख्य संचालन अधिकारी विशाल कौल ने कहा, ‘‘महज एक रुपये में ओला का इस्तेमाल करने वालों को पांच लाख रुपये तक की बीमा पॉलिसी मिल सकती है, जिसमें उड़ान छूटने, सामना खो जाने, होटल की आपातकालीन जरूरतों की कवरेज मिलेगी।’’
एको जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के संस्थापक व सीईओ वरुण दुआ ने कहा, ‘‘ओला भारत में मोबिलिटी का अगुवा है और इसके साथ मिलकर काम करने को लेकर एको उत्साहित है। ओला के साथ मिलकर हमने बीमा के क्षेत्र में एक नया प्रयोग करते हुए ट्रिप इंश्योरेंस की शुरुआत की है जो ओला के लाखों यूजर्स के लिए काफी अहम है। इससे वे रोजाना तनाव मुक्त होकर ओला में यात्रा कर पाएंगे।’’
[@ बॉलीवुड के रहस्य जो आज भी हैं एक पहेली!]
[@ चाहिए अच्छी नौकरी तोCV बनाते वक़्त इन बातो का ध्यान जरुर रखें….]
[@ इस पेड़ पर फल नहीं, लगते हैं पैसे!]