बीजिंग। चीनी स्मार्टफोन
निर्माता कंपनी वनप्लस ने सोमवार को उन रिपोर्ट्स का खंडन कर दिया जिनमें
कहा गया था कि कोरोनावायरस को देखते हुए कंपनी ने अपने आगामी वनप्लस 8
सीरीज के प्रदर्शन के लिए आयोजित एक ऑफलाइन कार्यक्रम को रद्द कर दिया है।
न्यूज पोर्टल जिज्मोचाइना ने पिछले सप्ताह वनप्लस के सीईओ पेटे लाउ के चीनी
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वेइबो पर दिए बयान के हवाले से कहा था कि
कोरोनावायरस के कारण कंपनी आगामी 8 सीरीज का लॉन्चिंग कार्यक्रम नहीं करा
सकती और इसका अनावरण सिर्फ लाइवस्ट्रीम कार्यक्रम में होगा।[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]
[@ 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी]
[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]