businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओएनजीसी का मुनाफा 37 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ongc profits rise 37 percent 317662नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में सरकारी कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने 5,915.12 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 37 फीसदी अधिक है। कंपनी ने बताया कि तेल की ऊंची कीमतों के कारण उसके मुनाफे में भारी वृद्धि हुई है, जो कि पिछली 17 तिमाहियों में सबसे अधिक है।
 
कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा 5,915.12 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी पिछली तिमाही की समान अवधि में यह 4,340.18 करोड़ रुपये थी। कंपनी को नामित क्षेत्रों से कच्चे तेल के उत्पादन पर प्रति बैरल 66.71 डॉलर की कमाई हुई, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में  यह प्राप्ति 54.91 डॉलर प्रति बैरल रही थी। इस दौरान कंपनी की गैस मूल्य प्राप्ति में भी वृद्धि हुई और यह 15.6 फीसदी बढक़र 2.89 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू (प्रति इकाई) रही।
 
वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के दौरान ओएनजीसी का कच्चा तेल उत्पादन तीन फीसदी कम होकर 62 लाख टन रहा। इस दौरान कंपनी का कारोबार पांच फीसदी बढक़र 27,703.54 करोड़ रुपये हो गया।

वहीं, संपूर्ण वित्त वर्ष 2017-18 ओएनजीसी का मुनाफा 11.4 फीसदी बढ़ा और यह 19,945 करोड़ रुपये रहा। ओएनजीसी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 1.35 रुपये प्रति शेयर या 27 फीसदी  अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। इससे पहले कंपनी शेयरधारकों को दो चरणों में 5.25 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश दे चुकी है।

(आईएएनएस)

[@ जिगर और दिल चाहिए यहाँ जाने के लिए]


[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]


[@ इस मंदिर में चढ़ाई जाती है चप्पलों की माला]