businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ओरिएंट फैन की 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी पर नजर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 23, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 orient electric eyes over 50 pc market share 336206कोलकाता। सीके बिरला समूह की कंपनी ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड अगले एक साल में अपने प्रीमियम फैन (पंखा) के सेगमेंट में 50 फीसदी बाजार हिस्सेदारी बनाने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड अतुल जैन ने कहा, कंपनी इस सेगमेंट में अगले एक साल में 50 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है। वर्तमान में पंखा विनिर्माता कंपनी की प्रीमियम फैन सेगमेंट में 40 फीसदी हिस्सेदारी है।

खरीदारों की पसंद बताते हुए जैन ने कहा कि नए दौर के ग्राहक ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं, हालांकि कीमतों के मामले में वे पिछली पीढ़ी की तरह संवदेनशील हैं और अपनी पसंद के अलावा किफायती चीजों का भी ख्याल रखते हैं। पंखा विनिर्माता देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर के इलाके के बाजार पर पकड़ बनाने की कोशिश में जुटा है।

उन्होंने कहा, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में तेजी से प्रसार हो रहा है क्योंकि वहां बिजली के कनेक्शन में इजाफा हो रहा है और ग्रामीण बाजार में आय में बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही, हमें लगता है कि गर्म और नम जलवायु का वहां एक बड़ा क्षेत्र है। ऐसा लगता है कि वहां हमारे लिए बाजार पर पकड़ बनाने का काफी अवसर है।

कंपनी मध्य-पूर्व, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका समेत दुनिया के 35 देशों में पंखे का निर्यात करती है। कंपनी के कारोबार में 18-20 फीसदी योगदान निर्यात का है और कंपनी अगले दो से तीन साल में इसे बढ़ाकर 25 फीसदी करना चाहती है।

[@ दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!]


[@ क्या खाने के तुरंत बाद चाय पीना खतरनाक?]


[@ अगर जल्दी चाहिए सफलता तो...]