पैनासोनिक इंडिया ने नया स्मार्ट होम डिवीजन लॉन्च किया
Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2021 | 

(20:27)
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)| पैनासोनिक इंडिया ने बुधवार को स्मार्ट होम सॉल्यूशंस के लिए अपने रणनीतिक विस्तार के हिस्से के रूप में एक नया स्थानिक समाधान प्रभाग (स्पैटियल सॉल्यूशंस डिविजन) शुरू किया है। स्थानिक समाधान एक अलग विभाजन के रूप में काम करेगा, जो उपभोक्ता उपकरणों और जीवन समाधानों की विशेषज्ञता को मिराई, पैनासोनिक के इंटरनेट ऑफ थिंग्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से जुड़े स्मार्ट प्लेटफॉर्म में तेजी लाने के लिए संयोजित करेगा।
दिनेश अग्रवाल, संयुक्त प्रबंध निदेशक, पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस के रूप में नई इकाई का नेतृत्व करेंगे।
अग्रवाल ने एक बयान में कहा, "मैं स्थानिक समाधान प्रभाग की शुरूआत के साथ एक पायदान ऊपर जुड़े रहने की ब्रांड की ²ष्टि को आगे बढ़ाते हुए खुश हूं।"
उन्होंने कहा, "मेरी ²ष्टि बाजार की मांग के साथ संरेखण में स्मार्ट क्षमताएं प्रदान करके स्थानिक समाधान के लिए एक सम्मोहक अवसर बनाने की है।"
प्रभाग समाधान वास्तुकला को बढ़ाने और नई साझेदारी और गठजोड़ विकसित करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्मार्ट होम सॉल्यूशंस भारत के बाजार और इसके प्रगतिशील प्रक्षेपवक्र के लिए पैनासोनिक की महत्वपूर्ण रणनीति है।
पैनासोनिक इंडिया एंड एसए के प्रेसिडेंट और सीईओ मनीष शर्मा ने कहा, "स्पैटियल सॉल्यूशंस का गठन इस उद्देश्य के लिए एक रणनीतिक प्रयास है।"
[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]
[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]
[@ ये ब्यूटीक्वीन वैक्यूमक्लीनर से शरीर करे साफ...]