businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल से ज्यादा पेटीएम को तरजीह देते हैं भारतीय पेशेवर : लिंक्डइन

Source : business.khaskhabar.com | Mar 22, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 paytm more preferred by indian professionals than google linkedin 302184नई दिल्ली। भारतीय पेशवर अपने वर्कप्लेस के रूप में वैश्विक रूप से बड़ी कंपनियों जैसे गूगल और आमेजन से ज्यादा घरेलू प्रोद्यौगिकी और मोबाइल इंटरनेट कंपनियों जैसे डाइरेक्टी, फ्लिपकार्ट और वन97 कम्युनिकेशंस(पेटीएम) को तरजीह देते हैं। लिंक्डइन की एक नई रपट से यह खुलासा हुआ है।

इस रपट में देश की उन 25 कंपनियों की रैंकिंग शामिल है, जो पेशेवरों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय हैं। यह रपट लिंक्डइन के स्वामित्व वाले डेटा और इस प्लेटफार्म पर 54.6 करोड़ पेशेवरों की गतिविधियों पर आधारित है।

इस सूची में इससे पहले लगातार दूसरे वर्ष दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले अमेजन ने अब तीन शीर्ष कंपनियों डारेक्टी, फ्लिपकार्ट और वन97 कम्यूनिकेशन के बाद चौथा स्थान हासिल किया है।

पेशेवरों के सोशल नेटवर्क साइट में गुगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने सातवां स्थान हासिल किया है।
 
लिंक्डइन के भारत में संपादक अदिथ चार्ली ने कहा, ‘‘शीर्ष कंपनियों की सूची उन कंपनियों के बारे में है, जहां भारत के पेशेवर अब वैश्विक बड़ी कंपनियों के स्थान पर घरेलू कंपनियों के साथ काम करना चाहते हैं।’’
(आईएएनएस)

[@ घरेलू उपचार:त्वचा में जागेगी जवानी की चमक ]


[@ परीक्षा और इंटरव्यू में पानी हैं सफलता तो अपनाएं ये उपाय]


[@ इस पहाड़ से प्रकट हुई थी ज्वाला मां की स्वयंभू प्रतिमा]