businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

व्यक्तिगत फाइनांस ऐप ब्रांच अब हिंदी में उपलब्ध

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 personal finance app branch is now available in hindi 480114नई दिल्ली। प्रमुख व्यक्तिगत वित्त ऐप ब्रांच ने मंगलवार को कहा कि यह अब देश में आधे अरब से ज्यादा उपभोक्ताओं की सेवा के लिए ऐप अब हिंदी में उपलब्ध है।

23 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड, 4 मिलियन ग्राहक और 20 मिलियन ऋण संसाधित होने के साथ, ब्रांच इंटरनेशनल ने अब तक 600 मिलियन डॉलर से ज्यादा का वितरण किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऐप का हिंदी संस्करण समग्र उधार और बैंकिंग क्षेत्र में टियर 2 और टियर 3 शहरों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

शाखा के प्रबंध निदेशक सुचेता महापात्रा ने कहा, "हमारे जानबूझकर कर हिंदी में ऐप को लॉन्च करने के प्रयास से अधिकांश हिंदी भाषी उपभोक्ताओं को बेहतर, कम कठिन अनुभव और सबसे महत्वपूर्ण पूंजी तक पहुंच प्राप्त करने में मदद मिलेगी।"

उन्होंने कहा, "शाखा में, हम औसत भारतीय उपभोक्ता की वित्तीय जरूरतों को पूरा करते हैं। इस डिजिटल-प्रथम अर्थव्यवस्था में उपयोगकतार्ओं के लिए भाषा एक बाधा बन जाती है।"

शाखा आने वाली तिमाहियों में कई अन्य स्थानीय भाषाओं में अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए अपने हिंदी ऐप से अंतर्²ष्टि का उपयोग करेगी।

कंपनी ने कहा, "इस हिंदी भाषी दर्शकों में से अधिकांश गैर-वेतनभोगी, गैर-टियर -1 हैं और मौजूदा बाजार समाधानों द्वारा पूरी तरह से सेवा नहीं दी जाती है।"

2015 में स्थापित, शाखा के सैन फ्रांसिस्को, लागोस, नैरोबी, मुंबई और बेंगलुरु में कार्यालय हैं।

क्रेडिट के अलावा, कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य इस साल ग्राहकों के लिए उच्च-उपज बचत खाते, वॉलेट और निवेश शुरू करना है। (आईएएनएस)

[@ नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये]


[@ यहां कब्र के नीचे सपरिवार रहते हैं, जानिए क्यों ....]


[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]