businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल, डीजल शनिवार को 9 पैसे सस्ता

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel prices fall 9 paise 318132नई दिल्ली। चारों महानगरों में शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नौ पैसे की कमी की गई। शनिवार को, कच्चे तेल की कीमत 76 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल में 159 लीटर) रही, जबकि एक दिन पहले यह 77 डॉलर प्रति बैरल थी।

घरेलू बाजार में तेल की कीमतों का निर्धारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 15 दिनों के औसत के आधार पर किया जाता है।

इसके अलावा, रुपये में भी मजबूती देखी गई।

साप्ताहिक आधार पर, डॉलर के खिलाफ रुपया 72 पैसे मजबूत होकर 67.06 रुपये के स्तर पर आया। जबकि पिछले हफ्ते रुपया 67.78 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

इसके परिणामस्वरूप, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 78.20 रुपये लीटर बेचा गया, जबकि शुक्रवार को यह 78.29 रुपये प्रति लीटर पर बेचा गया था। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 86.01 रुपये और 81.19 रुपये प्रति लीटर रही, जोकि शुक्रवार के स्तर से नौ पैसे कम है।

कोलकाता में, पेट्रोल की कीमत आठ पैसे कम हुई और यह 80.84 रुपये प्रति लीटर पर बेचा गया।

पेट्रोल की कीमतों के साथ डीजल की कीमतों में भी बेहद मामूली गिरावट हुई और दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में यह क्रमश: 69.11 रुपये, 71.66 रुपये, 73.58 रुपये और 72.97 रुपये प्रति लीटर की दर पर बेची गई, जोकि शुक्रवार की तुलना में नौ पैसे कम है।
(आईएएनएस)

[@ लेडी गागा को पसंद है ऐसे पुरुष ]


[@ महाभारत की ये बातें कर देंगी आपको हैरान]


[@ अगर आपकी कुंडली में हैं ये कारक, तो होगी लव मैरिज!]