businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पेट्रोल-डीजल की दरों में एक महीने बाद भी बदलाव नहीं

Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 petrol diesel rates nearing a month without any revision 487902नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 28वें दिन शनिवार को स्थिर रहीं। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल भी शनिवार को 89.87 रुपये प्रति लीटर के अपरिवर्तित भाव पर बिक रहा है।

देश भर में भी, ईंधन की कीमतें अपरिवर्तित रहीं। ईंधन की पंप कीमत 18 जुलाई से स्थिर है।

मुंबई शहर में जहां पेट्रोल की कीमतें 29 मई को पहली बार 100 रुपये के पार हो गई, वहां ईंधन की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर है। शहर में डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर है, जो महानगरों में सबसे ज्यादा है।

सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमतें अब 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई हैं। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर है और कोलकाता में यह 101.08 रुपये प्रति लीटर है। डीजल भी दोनों शहरों में क्रमश: 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर है।

चालू वित्त वर्ष में ईंधन की कीमतों में 41 दिन की बढ़ोतरी के बाद लंबा विराम आया है। (आईएएनएस)


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]


[@ अण्डा सेहत के लिए कई तरह से लाभकारी]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]