businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोनपे ने आईपीएल 2021 के लिए 6 स्पॉन्सरशिप की घोषणा की

Source : business.khaskhabar.com | Mar 19, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 phonepe grabs 6 sponsorships for ipl 2021 472397बेंगलुरु। डिजिटल भुगतान एप फोनपे ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के लिए छह स्पॉन्सरशिप की घोषणा की। फोनपे ने अपनी मार्केटिंग पर फोकस करते हुए प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वह काफी हद तक दिसंबर 2022 तक 28 करोड़ यूजर्स बेस को 50 करोड़ तक विस्तारित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

फोनपे के संस्थापक और सीईओ समीर निगम ने एक बयान में कहा, "हम अगले महीने आईपीएल 2021 से शुरू होने वाले अपने सबसे आक्रामक राष्ट्रीय विपणन अभियान (राष्ट्रीय मार्केटिंग कैंपेन) शुरू कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "हमने इस साल आईपीएल पर छह अलग-अलग स्पॉन्सरशिप (प्रायोजन) लेकर बहुत अधिक निवेश किया है। कैटेगरी लीडर के रूप में, यह हमारे विजन के साथ-साथ हर भारतीय घर में डिजिटल भुगतान लाने की हमारी महत्वाकांक्षा है। हमारे आक्रामक विपणन प्रयास इस रणनीतिक प्राथमिकता के अनुरूप हैं।"

फोनपे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल 2021 के टेलीविजन प्रसारण के लिए आधिकारिक सह-प्रस्तुत प्रायोजक (को-प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर) है।

यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आईपीएल के डिजिटल प्रसारण के लिए एसोसिएट प्रायोजक भी है।

इसके अलावा इस बार फोनपे चार आईपीएल फ्रेंचाइजी - मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल को प्रायोजित कर रहा है।

यह लगातार तीसरा वर्ष है, जब फोनपे आईपीएल में सह-प्रायोजक की भूमिका निभा रहा है। (आईएएनएस)

[@ योग की कुछ मुद्राएं इन रोगियों के लिए घातक]


[@ ऑडी से भी महंगी है ये भैंस, देती है 29 लीटर दूध]


[@ क्या होता है पितृदोष व मातृदोष]