businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीएम मोदी ने यूपीआई-पे नाउ लिंक को भारत, सिंगापुर के लिए तोहफा बताया

Source : business.khaskhabar.com | Feb 22, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pm modi calls upi pay now link a gift for india singapore 544640
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूपीआई-पे नाउ लिंक के लॉन्च को भारत और सिंगापुर दोनों के नागरिकों के लिए तोहफा बताया। मोदी ने अपने सिंगापुर के समकक्ष ली सियन लूंग के साथ भारत और सिंगापुर के बीच उनके संबंधित तेज भुगतान प्रणालियों, मतलब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) और पे नाउ का उपयोग करके सीमा पार लिंकेज के शुभारंभ को देखने के बाद अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा: आज के बाद, लोग सिंगापुर और भारत अपने मोबाइल फोन से उसी तरह पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे, जैसे वे अपने देशों के अंदर करते हैं। इससे दोनों देशों के लोगों को कम कीमत पर अपने मोबाइल फोन से तुरंत फंड ट्रांसफर करने में मदद मिलेगी।
यह सुविधा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक रवि मेनन द्वारा यूपीआई-पे नाउ लिंकेज का उपयोग करके टोकन लेनदेन के माध्यम से शुरू की गई। मोदी ने आगे कहा, इस सुविधा से दोनों देशों के बीच रेमिटेंस ट्रांसफर का सस्ता और रियल टाइम विकल्प संभव होगा। इससे हमारे प्रवासी भाइयों और बहनों, पेशेवरों, छात्रों और उनके परिवारों को विशेष रूप से लाभ होगा
उन्होंने आगे कहा, अच्छी बात यह है कि विभिन्न देशों के साथ यूपीआई की साझेदारी बढ़ रही है। सिंगापुर पहला देश है, जिसके साथ आज पर्सन टू पर्सन पेमेंट की सुविधा शुरू की गई है।
--आईएएनएस

[@ कमाल के 5 टिप्स साल भर शरीर को हेल्दी बनाएं]


[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]