businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

PNB ने 108 करोड़ में बेची ICRA की हिस्सेदारी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 pnb sells stake worth rs 108 crore in icra 323967मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के तहत संचालित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने शुक्रवार को बताया कि उसने क्रेडिट रेटिंग एजेंसी आईसीआरए में अपनी पूरी हिस्सेदारी 108.60 करोड़ रुपये में बेच दी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को दाखिल रिपोर्ट में पीएनबी ने बताया कि गुरुवार को ब्लॉक सौदे के तहत उसने आईसीआरए के अपने सारे 3,30,000 शेयर बेच दिए।

करोड़ों रुपये की चपत लगने के बाद पीएनबी ने अपने शेयर बेचने का फैसला लिया। बैंक के बोर्ड ने आठ जून को प्रबंधन को पीएनबी हाउसिंग फायनेंस, आईसीआरए, क्रिसिल और बीएसई की हिस्सेदारी बेचने के लिए समुचित फैसला लेने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिकृत किया था। यह कदम पीएसबी के सुधार एजेंडा को लागू करने की दिशा में एक कदम है।

[@ इस मंत्र का करें जाप, बनने लगेंगे धन प्राप्ति के योग]


[@ चाहिए तरक्की तो कुछ इस तरह बनाएं अपना CV]


[@ एलेन, केरी, वियोला को पछाड प्रियंका ने जीता यह अवॉर्ड]