businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेलवे ने चालू वित्त वर्ष में 1,91,162 करोड़ का राजस्व हासिल किया : अश्विनी वैष्णव

Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 railways achieved a revenue of 191162 crores in the current financial year ashwini vaishnav 539105नई दिल्ली | रेल मंत्रालय ने कहा है कि पिछले वित्त वर्ष की तुलना में अब तक 42,370 करोड़ रुपए अधिक राजस्व हासिल किया। जबकि चालू वित्त वर्ष में अभी 71 दिन और बाकी हैं। केंद्रीय बजट से पहले गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे इस साल काफी मुनाफे में चल रही है। 19 जनवरी 2023 तक भारतीय रेलवे ने पिछले वित्त वर्ष के कुल राजस्व के आंकड़े को पार कर लिया है। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में कुल राजस्व- 1,91,128 करोड़ रुपये अर्जित किए थे।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रेलवे ने इस साल अब तक 1,185 मीट्रिक टन माल का लदान किया है। रेलवे को इस वित्त वर्ष के अंत में 2,35,000 करोड़ रुपये के कुल राजस्व की उम्मीद है।

जीरो स्क्रैप मिशन के तहत भी रेलवे ने अच्छा राजस्व हासिल किया है। केवल उत्तर मध्य रेलवे ने 12 जनवरी 2023 तक, स्क्रैप (कबाड़) बेचकर कुल 200.83 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल कर लिया। इसके साथ ही रेलवे ने 2022-23 में बुजुर्गों को दी जाने वाली रियायत सहित यात्रियों को दी जाने वाली अधिकांश सब्सिडी को बंद करने के बाद बड़ी बचत की है।(आईएएनएस)

[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ ब्वॉयफ्रेंड ने दिया धोखा: घर बेचा, नौकरी छोड फिर...]


[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]