businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RBI ने एमएफ और एएमसी की विदेशी देयता और एसेट के लिए वार्षिक सर्वेक्षण शुरू किया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi launches annual survey on foreign liabilities assets of mf amc 516741नयी दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने म्युचुअल फंड (एमएफ) और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) की विदेशी देयता और एसेट के लिए गुरुवार को 2021-22 का वार्षिक सर्वेक्षण गुरुवार को लॉन्च किया।

केंद्रीय बैंक ने बताया कि इस सर्वेक्षण के दौरान एमएफ और एएमसी से विदेशी देयताओं और एसेट के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी। उन्हें मार्च समाप्ति के दौरान की विदेशी देयताओं और परिसंपत्ति के बारे में आरबीआई को जानकारी देनी है।

आरबीआई ने कहा है कि एएमसी को 15 जुलाई तक अपनी विदेशी देयता और परिसंपत्ति के रिटर्न को ऑनलाइन जमा करना है।

म्युचुअल फंड को भी सर्वे शेड्यूल 4 को भरकर 15 जुलाई तक उसे ईमेल से भेजना होगा। यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

सर्वेक्षण का परिणाम सार्वजनिक किया जाएगा।

--आईएएनएस

[@ संन्यास से लौटे ब्रावो, की वापसी की घोषणा, 3 साल से इंडीज के लिए नहीं खेले]


[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]


[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]