businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

RBI नवंबर में लाएगा बाजार में 40,000 करोड़ रुपये की तरलता

Source : business.khaskhabar.com | Oct 27, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rbi to inject rs 40000 cr liquidity in november 348205मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह इस साल नवंबर में सरकारी प्रतिभूतियों की खरीदारी करके बाजार में 40,000 करोड़ रुपये की तरलता लाएगा।

यह फैसला ऐसे समय आया है, जब अर्थव्यवस्था में तरतला का संकट है वित्तीय सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी आईएलएंडएफएस ने सितंबर में अपनी देनदारियां चुकाने से डिफाल्ट कर दिया था, क्योंकि कंपनी के पास नकदी नहीं है।

आरबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘सतत तरलता जरूरतों के आकलन के आधार पर आगे बढ़ते हुए आरबीआई ने यह फैसला किया है कि वह ओपन मार्केट ऑपरेशंस (ओएमओज) के तहत साल 2018 के नवंबर में करी 400 अरब डॉलर रकम की सरकारी प्रतिभूतियों की खरीदारी करेगी।’’

केंद्रीय बैंक ने कहा कि नीलामी की तारीख और उन नीलामी में खरीदी जानेवाली सरकारी प्रतिभूतियों के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी।

बयान में कहा गया, ‘‘ओएमओ की रकम सांकेतिक हैं और आरबीआई जरूरत मुताबिक इसमें बदलाव कर सकता है, जोकि उस समय तरलता की स्थिति और बाजार की स्थितियों पर निर्भर करता है।’’
(आईएएनएस)

[@ बनते काम बिगड रहे हैं तो समझिए आपका गुरु नीच का है, करें ये उपाय]


[@ सूखे व फटे होंठ के लिए घरेलू उपचार]


[@ ऐसे मिनटों में हैक कर सकते हैं Wi-Fi का पासवर्ड ]