businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरकॉम के बांडधारकों ने दी 30 करोड़ डॉलर के बांड को मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rcom 300 mn dollar bondholders approve tender and exchange offer 336547मुंबई/लंदन। रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने शुक्रवार को कहा कि उसके बांडधारकों ने 30 करोड़ डॉलर के ‘टेंडर व एक्सचेंज’ पेशकश को मंजूरी प्रदान की है।

कंपनी के अनुसार, लंदन में हुई एक बैठक में 83 फीसदी बांडधारकों ने इस पेशकश को मंजूरी प्रदान की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेशकश की मंजूरी के बाद, बांडधारकों को 11.8 करोड़ डॉलर तक की नकदी प्रदान की जाएगी।

कंपनी के अनुसार, बांडधारकों को ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज लिमिटेड द्वारा जारी 5.5 करोड़ डॉलर का बांड मिलेगा।

ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज लिमिटेड आरकॉम की विदेशी सहायक कंपनी है।
(आईएएनएस)

[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय]


[@ कब होगा आपका भाग्योदय, बताएंगे आपके मूलांक ]


[@ ये है सबसे डरावनी जेल, जहां थर-थर कांपते थे कैदी!]