businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रियलमी, क्वालकॉम 5जी पर वर्चुअल समिट की मेजबानी करेंगे

Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 realme qualcomm set to host virtual summit on 5g 479692नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी, जीएसएमए, काउंटरप्वाइंट और क्वालकॉम के साथ मिलकर 3 जून को 5जी पर वर्चुअल समिट आयोजित करने के लिए तैयार हैं। शिखर सम्मेलन में प्रमुख उद्योग विशेषज्ञ भाग लेंगे जो 5जी प्रौद्योगिकी पर अपने विचार साझा करेंगे और दुनिया भर में 5जी के विकास के अवसरों, उपभोक्ताओं पर इसके प्रभाव और स्मार्ट जीवन के एक प्रवर्तक के रूप में चर्चा करेंगे। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी।

जीएसएमए इंटेलिजेंस के पैनलिस्ट काल्विन बाहिया उभरते बाजारों में 5जी विकास अपेक्षाओं की तुलना करने, 5जी मोबाइल इंटरनेट अपनाने में बाधाओं और यह कैसे एक महामारी के बाद की दुनिया में विकास को बढ़ावा दे सकते हैं, इन सभी मुद्दों अपनी राय साझा करेंगे।

कंपनी ने कहा, हमारा लक्ष्य 5जी पारिस्थितिकी तंत्र से लोगों को एक साथ लाना और 5जी प्रौद्योगिकी और सभी हितधारकों के लिए इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

यह अपनी तरह का पहला शिखर सम्मेलन होगा जिसमें प्रभावशाली विषय भारत में 5जी तकनीक को लागू करने और अपनाने के लिए मंच तैयार करेंगे। (आईएएनएस)

[@ परिवार और बढ़ाने की इच्छुक है ये हसीना]


[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]