businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खिलौना निर्माता कंपनी प्लास्टिक लेग्नो एसपीए की 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही रिलांयस

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2022 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance brands to buy 40 percent in toymaker plastic legno spa signs jv 516542नयी दिल्ली । रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड इटली की खिलौना निर्माता कंपनी प्लास्टिक लेग्नो एसपीए के भारतीय कारोबार की 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रहा है। रिलायंस रिटेल वेंचर की सहायक इकाई रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड और इतालवी कंपनी ने इस संबंध में संयुक्त उपक्रम समझौता किया है।

प्लास्टिक लेग्नो एसपीए सुनिनो ग्रुप की कंपनी है। यह 25 साल से खिलौना निर्माण कर रही है। कंपनी ने भारतीय कारोबार साल 2009 में शुरू किया था।

रिलायंस ब्रांड ने इससे पहले 2019 में ब्रिटिश खिलौना निर्माता कंपनी हैमले का अधिग्रहण किया है। हैमले 15 देशों में कारोबार कर रही है और भारत में इसके कई स्टोर हैं।

--आईएएनएस


[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]


[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]