businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस इंफ्रा को कुडनकुलम परमाणु परियोजना में 1,081 करोड़ रुपये का अनुबंध

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 reliance infra bags rs 1081 crore epc contract for kudankulam n project 306030मुंबई। रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर ने न्युक्लियर पॉवर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (एनपीसीआईएल) से कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना में 1,081 का ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) अनुबंध प्राप्त किया है।

कंपनी ने एक बयान में सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस अनुबंध में एसएससी पैकेज का डिजाइन, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, निर्माण, परीक्षण और कमीशन और ईपीसी आधार पर संबद्ध सिविल कार्य शामिल हैं। यह परियोजना 56 महीनों में शुरू होनी है।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर लि. ईपीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण गुप्ता ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बेहद प्रतिष्ठित और महत्वपूर्ण परियोजना है। यह हमें डिजायन, विनिर्माण और परियोजना प्रबंधन के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता को दिखाने का मौका प्रदान करेगा। हमें विश्वास है कि हम इस परियोजना को अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के साथ समय पर पूरा कर लेंगे।’’

हाल के दिनों में रिलायंस इंफ्रास्ट्रकचर लि. ने बिजली के क्षेत्र में कई ईपीसी आर्डर हासिल किए हैं, जिसमें एनएलसी इंडिया लि. से दो 250 मेगावॉट की लिग्नाइट-आधारित सीएफबीसी थर्मल बिजली परियोजना, एनटीपीसी लि. से तीन 500 मेगावॉट बिजली परियोजना की फ्लू गैस डीसल्फराइजेशन वर्क, टैनजेडको से दो 800 मेगावॉट की थर्मल बिजली परियोजना का बीओपी वर्क और 750 मेगावॉट का कंबाइंड साइकल बिजली परियोजना के साथ बांग्लादेश में एकीकृत एलएनजी टर्मिनल परियोजना की 550 एमएमएससीएफडी फ्लोटिंग स्टोरेज री-गैसीफिकेशन यूनिट शामिल हैं।
(आईएएनएस)

[@ निया शर्मा ने पोस्ट की बच्चे के साथ गंदी वीडियो, प्रशंसक शर्मसार]


[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]


[@ पुरुष आकर्षक दिखने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय ]