रिलायंस ने कोविड की संभावित दवा के रूप में निकोलामाइड के लिए प्रस्ताव दिया
Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2021 | 

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने कोविड-19 के खिलाफ
संभावित दवा के रूप में निकलोसामाइड के उपयोग के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत
किया है। वर्ष 20-21 के लिए आरआईएल की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी
कोविड-19 से लड़ने के लिए अपनी बौद्धिक पूंजी का लाभ उठा रही है, और इसकी
टीम नेक्सर पॉलीमर को प्रमाणित करने के लिए विभिन्न प्रयोगशालाओं के साथ
काम कर रही है, जिसने विभिन्न वायरस और बैक्टीरिया की लिपिड परत को नष्ट
करने की क्षमता दिखाई है।
वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि
रिलायंस आरएंडडी टीम ने बाजार लागत के 20 प्रतिशत पर डब्ल्यूएचओ
विनिर्देशों के अनुरूप सैनिटाइजर का उत्पादन करने के लिए एक प्रक्रिया
तैयार की है।
कंपनी ने कोविड-19 के खिलाफ संभावित दवा के रूप में निकोलामाइड के आवेदन के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। (आईएएनएस)
[@ अक्षय ने ट्विंकल को दिए प्याज वाले झुमके]
[@ विज्डन की टेस्ट व वनडे टीम में कोहली सहित 4 भारतीय शामिल, पाक खिलाड़ी नहीं बना सके जगह]
[@ IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...]