businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दिसंबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 5.72 प्रतिशत पर आई

Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 retail inflation came down to 572 percent in december 537922नई दिल्ली | दिसंबर 2022 में खुदरा महंगाई दर एक साल के निचले स्तर पर आ गई है। जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में खुदरा महंगाई 5.72 रही है, जिसका मुख्य कारण खाद्य कीमतों में कमी, खासकर फलों और सब्जियों की कीमतें कम होना है। यह लगातार दूसरा महीना है जब आरबीआई का टॉलरेंस बैंड 2 फीसदी से 6 फीसदी के भीतर बना हुआ है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति नवंबर 2022 में 5.88 प्रतिशत पर थी। अक्टूबर 2022 में यह 6.77 प्रतिशत थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2022 में खाद्य मुद्रास्फीति 4.19 प्रतिशत रही, जोकि नवंबर 2022 के 4.67 प्रतिशत रही थी।

नवंबर 2022 की तुलना में दिसंबर 2022 में फलों और सब्जियों के अलावा तेल और वसा के साथ-साथ मांस और मछली की कीमतों में भी गिरावट आई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कारखाना उत्पादन नवंबर 2022 में 7.1 प्रतिशत बढ़ गया है, जबकि यह अक्टूबर 2022 में यह 4 प्रतिशत था।(आईएएनएस)

[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]