businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आरआईआईएल का मुनाफा 4.4 फीसदी बढक़र 1.92 करोड़ रुपये

Source : business.khaskhabar.com | July 12, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 riil q1 net profit up 44 percent at rs 192 lakh 326347मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रकचर लिमिटेड (आरआईआईएल) के मुनाफे में जून में खत्म हुई तिमाही में 4.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जोकि 1.92 करोड़ रुपये रही।

कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 1.84 करोड़ रुपये मुनाफा दर्ज किया था।

आरआईआईएल ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में, उसने कुल 24.94 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 24.82 लाख रुपये था।

कंपनी ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उत्पाद परिवहन सेवा से प्राप्त राजस्व बढक़र 7.75 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 7.41 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में अन्य सहायता सेवाओं से प्राप्त आय बढक़र 8.27 करोड़ रुपये रही, जोकि एक साल पहले इसी तिमाही में 8.03 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही में विनिर्माण मशीनों के किराए पर देने से होनेवाली आय घटकर 5.18 करोड़ रुपये रही, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 8.80 करोड़ रुपये थी।
(आईएएनएस)

[@ ये है सबसे डरावनी जेल, जहां थर-थर कांपते थे कैदी!]


[@ लड़कियों को करना हो इंप्रेस, ड्राइव करें ये कार ...]


[@ भारत के इस जिले में है पाकिस्तानी पत्नी की नो एंट्री]