रिलायंस इंडस्ट्रीज ऑनलाइन टू ऑफलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म तैयार करेगी : अंबानी
Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2018 | 

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी.अंबानी ने गुरुवार को कहा कि कंपनी एक हाइब्रिड, ऑनलाइन टू ऑफलाइन कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार करेगी।
अंबानी ने कंपनी की 41वीं एजीएम में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि नए वाणिज्य प्लेटफॉर्म को उनके ऑफलाइन रिटेल इकाई और ऑनलाइन टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के समायोजन के जरिए तैयार किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि रिलायंस की रिटेल से सृजित आमदनी पिछले साल सालाना आधार पर 100 फीसदी बढक़र 69,000 करोड़ रुपये रही।
(आईएएनएस)
[@ हॉलीवुड के ये शर्मनाक पल...]
[@ यहां गोरा बच्चा जन्मा तो मरना तय, जानिए क्यों?]
[@ राई,सरसों के 8 चमत्कारी लाभ जानकर चौंक जाएंगे]