businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पंजाब में कपड़ा व वस्त्र उद्योग में 3,200 करोड़ रुपये का निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2023 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rs 3200 crore investment in textile and clothing industry in punjab 536619चंडीगढ़ | पंजाब सरकार ने नौ महीनों में कपड़ा और परिधान उद्योग में 3,200 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हासिल किया है। निवेश प्रोत्साहन मंत्री अनमोल गगन मान ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निवेश करने वाली कंपनियों में सनातन पॉलीकॉट और नाहर स्पिनिंग मिल्स शामिल हैं। कपड़ा उद्योग में 3,200 करोड़ रुपये के निवेश से 13,000 से अधिक कुशल श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि यह निवेश सरकार द्वारा की गई उन पहलों पर प्रकाश डालता है जो राज्य में एक औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर केंद्रित है जो व्यापार के लिए अनुकूल है।

मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार की उद्योग अनुकूल नीतियां, सड़कों, रेलवे और वायुमार्गों के मामले में पंजाब की कनेक्टिविटी, बिना किसी अधिवास प्रतिबंध के मैत्रीपूर्ण श्रम संबंध और निर्बाध बिजली आपूर्ति व्यवसायों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करती है।(आईएएनएस)

[@ सास को दामाद से हुआ इश्क, शादी करती लेकिन...]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]