कोल इंडिया की कंपनी को 8977.77 करोड़ रुपये का नोटिस
Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2018 | 

कोलकाता। कोल इंडिया ने सोमवार को बताया कि उसकी सहयोगी कंपनी महानदी कोलफील्ड्स लि. (एमसीएल) को वित्त वर्ष 2000-01 से 2010-11 के बीच की अवधि में स्वीकृत सीमा से अधिक उत्पादन के लिए 17 परियोजनाओं को 8,297.77 करोड़ रुपये का नोटिस प्राप्त हुआ है।
खनन दिग्गज की सहायक कंपनी पहले ही ‘वैध कानूनी आधार’ पर अपवर्जन का निवेदन दाखिल कर चुकी है।
कोल इंडिया ने विनियामक फाइलिंग में कहा, ‘‘एमसीएल (महानंदी कोलफील्ड्स लि.) की 17 परियोजनाओं को छह मार्च और सात मार्च, 2018 को खनन उपनिदेशक (डीडीएम) राउरकेला, संबलपुर और तलचर सर्किल का कुल 8,297.77 करोड़ रुपये का नोटिस प्राप्त हुआ है।’’
कंपनी ने कहा है कि यह नोटिस अवैध खनन के लिए नहीं, बल्कि स्वीकृत सीमा से अधिक खनन के लिए प्राप्त हुआ है।
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दो अगस्त, 2017 को दिए गए आदेश के आलोक में ओडिशा में बिना जरूरी मंजूरी के खनन करनेवाले खनन पट्टाधारियों पर 100 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है और राउरकेला, संबलपुर और तलचर सर्किल के डीडीएम ने इस संबंध में एमसीएल की 24 कोयला खनन परियोजनाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
(आईएएनएस)
[@ जानिये, बिपाशा बासु के चर्चित लव अफेयर्स के बारे में]
[@ ऐसे मरीजों के लिए जानलेवा है शराब]
[@ दुनिया का सबसे बडा परिवार: पति एक,39 पति्नयां...]