businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 14, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 rupee hits record low against us dollar 333891मुंबई। वैश्विक संरक्षणवादी नीतियों में वृद्धि के डर और मजबूत अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बीच मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 70 के स्तर से नीचे लुढक़ गया, जो इसका अब तक का निम्नतम स्तर है।

पूर्वाह्न 11 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपये ने 70.08 के निम्न स्तर तक गोता लगाया। हालांकि, इसके तुरंत बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रुपये की गिरावट को थामने के लिए हस्तक्षेप किया।

इस हस्तक्षेप से रुपया 70 के निचले स्तर से थोड़ा ऊपर उठकर 69.98 तक पहुंच गया।

(आईएएनएस)

[@ बालों की मसाज के लिए बेस्ट है कैस्टर ऑयल]


[@ इन 11 उपायों को अपनाने से रुकती है लक्ष्मी, धन-धान्य से भरा रहता है घर]


[@ जिगर और दिल चाहिए यहाँ जाने के लिए]