नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले सत्र में कच्चे तेल के दाम में आई भारी गिरावट के बाद मंगलवार को रुपये में फिर मजबूती आई। डॉलर के मुकाबले रुपये 14 पैसे की बढ़त के साथ 70.73 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मजबूत होने से पिछले सत्र में रुपया 31 पैसे की कमजोरी के साथ 70.87 पर बंद हुआ था। डॉलर में मजबूती मंगलवार को भी बनी हुई थी। यूरो, पाउंड समेत दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती आने से डॉलर इंडेक्स 99 के उपर बना हुआ था।[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]
[@ ‘इसके बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई, मेरे पेट में कुछ होने लगा’]
[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]